मुजफ्फरनगर। कोहरे के चलते मंगलवार देर रात थाना फुगाना के गांव जोगियाखेड़ा के तालाब में कार गिर गई। जिसे ग्रामीणों ने लोडर की मदद से बाहर निकाला।
बुढ़ाना कोतवाली के गांव परासौली निवासी इरफान अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को कार से शामली जा रहा था। रात्रि करीब 11 बजे गांव जोगियाखेड़ा में कोहरे के कारण उनकी कार सड़क से नीचे उतर गए। दोनों पति-पत्नी आनन फानन में कार से उतर गए। उनके उतरते ही कार तालाब में गिर गई। इरफान ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने लोडर से उनकी कार को तालाब से बाहर निकली।