मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 12 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 14 को डिस्चार्ज किया गया। जबकि एक की मौत हो गई है। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 110 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में पटेल नगर से 2, गांधी कॉलोनी से 1, साउथ सिविल लाइन से 1, बाहमनहेड़ी से 1, सूजड़ू से 1, बघरा से 1, जानसठ से 1, खतौली से 1, मोरना से 1, पुरकाजी से 2, शाहपुर से 2 संक्रमित मिले है। जबकि 56 वर्षीय भावना पत्नी मनोज निवासी साकेत कॉलोनी की मौत हो गई।
id=com.sandeepkumar30982.muzaffarnagar_news&hl=en_IN”>