शामली। यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए शासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जनपद के 36 परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। सभी कक्षों में निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाएंगे।
16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग भी तैयारी में जुटा है और परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए सख्त नजर आ रहा है। शासन ने भी परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने के आदेश दे रखे हैं। परीक्षा कराने के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी पर 1340 सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। जिससे किसी भी तरह की नकल न हो सके। साथ ही कोई भी शिक्षक बोलकर किसी भी छात्र की परीक्षा में मदद न कर सकें।
इसके लिए वहां 740 सीसीटीवी कैमरे व 740 वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। कई केंद्रों से शिकायत आ रही थी कि शिक्षक छात्रों को बोलकर या इशारा करके मदद करता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी भी शिक्षक ने बोलकर उनको नकल कराने का प्रयास किया तो वह पकड़ में आ जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस सरदार सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराई जाएगी।