नई दिल्ली/लंदन। हर कोई अपने लिए एक सम्मानजनक नौकरी चाहता है, लेकिन सफाईकर्मी के लिए अगर किसी को हर महीने 17.5 लाख रुपये का वेतन मिले तो काफी लोग इसके लिए लालायित हो सकते हैं। ऐसा ही एक रोजगार विज्ञापन निकला है, जिसमें सफाईकर्मी के पद के लिए प्रतिमाह 17.5 लाख रुपये के वेतन की पेशकश की गई है।
सुनकर कानों पर भले ही यकीन न हो, पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस और विंडसर कैसल में एक महिला सफाईकर्मी की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। आवेदक को 25 हजार डॉलर (लगभग 17.5 लाख रुपये) मासिक वेतन की पेशकश की गई है। इश्तहार के मुताबिक सफाईकर्मी या तो शाही महल में ही रहकर काम कर सकती है या फिर रोज घर आने-जाने की सुविधा हासिल कर सकती है। उसकी यात्रा से लेकर खाने-पीने तक का खर्च शाही महल उठाएगा।
क्रिसमस के दौरान महिला सफाईकर्मी को सैंड्रिंघम पैलेस तो गर्मियों में बालमोरल कैसल में सेवाएं देनी पड़ सकती हैं। इश्तहार में स्पष्ट किया गया है कि शाही महल की साफ-सफाई और उसे सर्वश्रेष्ठ अंदाज में पेश करने का जिम्मा महिला सफाईकर्मी पर होगा। इच्छुक आवेदक के पास अंग्रेजी और गणित की अच्छी समझ होना अनिवार्य रहेगा। होटल-रिजॉर्ट में काम कर चुके लोगों को वरीयता दी जाएगी। महिला सफाईकर्मी के पद के लिए शाही घराने की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 अक्तूबर तक आवेदन भेजे जा सकते हैं।