सिखेड़ा/जानसठ। गांव सिखेड़ा निवासी ग्रामीण ने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर गांव बेहड़ा अस्सा के एक व्यक्ति पर 18 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार की शाम को गांव सिखेड़ा निवासी हरवीर पुत्र रामदास ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे गांव बेहड़ा आस्सा निवासी मोनू ने उससे 18 लाख रुपये ठग लिए थे। उसने बताया कि उसने ना तो बेटे की नौकरी लगवाई है और ना ही पैसे वापस मांगने पर पैसे लौटा रहा है।
आरोप है कि पैसे मांगने पर मोनू उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। हरवीर ने पैसे वापस दिलाने और मोनू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना पुलिस ने बताया कि हरवीर की ओर से तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।