
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 19 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि 39 मरीज़ आज ठीक भी हुए हैं। जनपद में अब 419 एक्टिव केस रह गए हैं। आज बुढ़ाना के कुरथल से 1, चरथावल से 2, एमएमसी खतौली 1, मोरना से 1 और पुरबालियान से 1 कोरोना संक्रमित मिला है। आज शहर के नई मंडी से 1, ए टू ज़ेड कॉलोनी से 1, कम्बलवाला बाग से 1, गाँधी कॉलोनी से 1, नॉर्थ भोपा रोड से 1, पान मंडी से 1, सरवट गेट व रामपुरी से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही पटेल नगर से 2 और सुभाष नगर से 3 संक्रमित मिले हैं। ज़िले में आज 39 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब यहाँ एक्टिव केस की संख्या 419 हो गयी है।
धमाकेदार ख़बरें
