मीरापुर पुलिस ने गांव सिकरेडा के जंगल मे बनी कूड़ा निस्तारण की बिल्डिंग में अवैध शराब की भट्ठी चलाते दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया मौके से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह मीरापुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिकरेडा के जंगल मे कूड़ा निस्तारण की खाली पड़ी बिल्डिंग में कुछ लोग अवैध शराब की भट्ठी चलाकर अवैध कच्ची शराब बना रहे हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताए स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस मौके पर अवैध शराब की भट्ठी चलती मिली। पुलिस ने मौके पर ही शराब की भट्ठी चला रहे दो शराब माफियाओं दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों शराब माफियाओं ने अपने नाम अंकुर पुत्र राम गोपाल व दिनेश पुत्र हरीश चन्द निवासी गांव नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ बताया। पुलिस को मौके से करीब तैयार की गई अवैध 160 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लहन जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया तथा एक प्लास्टिक का ड्रम, गैस सिलेंडर, दो कैन प्लास्टिक व अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे हैं।