मुजफ्फरनगर। गांव तावली के कई लोगों से पांच साल में धन दो गुना करने के नाम पर 2.34 करोड़ रुपये ठग लिए गए। पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड निवासी दो और मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शाहपुर थाने के गांव तावली निवासी नसीम ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 2015 में उत्तराखंड के देहरादून निवासी अहसान, हैदर अली, जावेद, शाहनवाज, लक्सर बझेड़ी खादर निवासी नौशाद और नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी अमान उनके घर आए थे। इन्होंने यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया कंपनी का देहरादून के पटेलनगर में मुख्य कार्यालय होना बताया था। इसकी शाखा नई मंडी कोतवाली के सामने और शामली में खुली होने की जानकारी दी थी। बताया था कि उनकी कंपनी एफडी और आरडी में रुपया जमा करती है। एफडी पर पांच साल में रुपया दोगुुना करती है। पता करने पर दोनों शाखा खुली मिली थी। तावली निवासी दर्जनों लोगों से आरोपियों ने दो करोड़ 34 लाख से ज्यादा की रकम पांच साल के लिए जमा की। फर्जी कागजात दिए गए। आरोपी अब शाखा बंद कर फरार हो गए। देहरादून जाकर बातचीत की गई तो गाली गलौज व झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया गया। कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दिलाई जा रही है।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।