
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 23 नये मरीज मिले है, जबकि 73 कोरोना मरीजों को ठीक होने के पश्चात कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 315 कुल एक्टिव केस रह गये है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शहर के मौहल्ला भरतिया कालोनी से 3, आनंदपुरी से 1, इंदिरा कालोनी से 1, रामपुरी से 1, पटेलनगर से 1, द्वारिकापुरी से 1, भरतिया कालोनी से 1, गांधी कालोनी से 1, सुभाषनगर से 1, शांतिनगर से 1, महालक्ष्मी एन्कलेव से 2, परई बढेडी से 1, कोरोना मरीज मिला है। इसी प्रकार शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला से 1, जानसठ से 1, तालडा से 1, वाजिदपुर से 1, खतौली से 2, मिल मंसूरपुर से 1, चरथावल के गांव रोनीहरजीपुर से 1 कोरोना पाजिटिव मिला है। अब तक जिले में 7579 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है और 101 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
धमाकेदार ख़बरें
