
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 26 को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 242 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में द्वारकापुरी से 1, खालापार से 1, रामपुरम से 3, नई मंडी से 1, रामपुरी से 1, साउथ सिविल लाइन से 1, रेलवे कॉलोनी से 2, आर्यपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 1, सूजड़ू से 1, सुभाष नगर से 1, अलमासपुर से 1 संक्रमित मिले है। बघरा से 2, बुढ़ाना से 1, चरथावल से 2, जानसठ से 1, खतौली से 2, शाहपुर से 1 संक्रमित मिला है। जनपद में अब 242 एक्टिव केस है।
धमाकेदार ख़बरें
