
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना से संक्रमित 26 मरीज मले हैं। जनपद में अब 369 एक्टिव केस रह गए हैं। आज गौशाला रोड से 3, पटेल नगर से 5, देवपुरम से 1, आनंदपुरी से 1, साउथ सिविल लाइन से 1,कृष्णापुरी से 1, इंद्रा कॉलोनी से 1, बचन सिंह कॉलोनी से 1, जिला जेल से 4, बाग केसोदास से 1, बघरा से 1, खतौली से 2, मंसूरपुर से 1, भंगेला से भी 1 मरीज मिला है जिले में अब एक्टिव केसो की संख्या 369 है।
धमाकेदार ख़बरें
