शामली। बकाया बिजली भुगतान को लेकर विद्युत निगम गंभीर नजर आ रहा है। निगम मुख्यालय में हसनपुर लुहारी को 10 अक्टूबर तक एक करोड़ रुपये के बिल वसूली का लक्ष्य दिया है। अभी भी बिजली घर का उपभोक्ताओं पर तीन करोड़ 60 लाख बकाया है।
विद्युत निगम मुख्यालय ने जिले के सभी बिजलीघरों पर तैनात अधिकारियों को बकाया विद्युत बिल वसूलने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विद्युत निगम ने सभी बिजलीघरों के लिए 10 अक्तूबर तक वसूली के लक्ष्य निर्धारित किए है। हसनपुर लुहारी बिजलीघर के 3650 घरेलू कनेक्शन धारकों पर 3.60 करोड़ विद्युत बिल के बकाया है। इनमें से 850 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 10 हजार से अधिक बिजली बिल हो चुका है। जिसकी कुल धनराशि 2.68 करोड़ रुपये है। विद्युत निगम के अवर अभियंता विजय शंकर कुशवाहा ने बताया कि बिजलीघर से जुड़े अधिक बकाए वाले अब तक दो दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
इसके अलावा नोटिस देने की प्रक्रिया लगातार जारी है। जो उपभोक्ता कनेक्शन काटने के बाद बिना बिजली का बिल जमा किए दोबारा बिजली चालू करेंगे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी उपभोक्ता अपने विद्युत बिल जमा कराएं।