मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 30 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 30 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। अब जिले में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 315 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज मिले कोरोना संक्रमितों में शहरी इलाके में खालापार से 1, एमडीए ऑफिस से 1, बचन सिंह कॉलोनी से 1, आनंदपुरी से 1, पटेल नगर से 1, आदर्श कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, नई मंडी से 2, श्याम विहार से 1, गांधी कॉलोनी से 2, लद्दावाला से 1, ब्रहमपुरी से 1, रामपुरी से 2, नंदी पैराडाइज से 1, अग्रसेन विहार से 1 और रामलीला टिल्ला से 1 पॉजिटिव मिला है।
खतौली से 4, अल्मासपुर से 1, पुरकाजी से 1, चरथावल से 1, बुढ़ाना से 2 व बघरा से 2 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टी हुई है। अब जनपद में ऐक्टिव केसों की संख्या कुल 315 रह गई है।