
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दोबारा से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। आज जनवद में तीसरे दिन भी जिले में कोरोना मरीजो में बढोतरी हुई है। आज भी जिले में 41 कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही आज जिले में 49 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा होने के बाद टोटल एक्टिव केस 333 हो गए है।
जिले में आज 41 पॉजिटिव मिले है। आज 49 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 333 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 6081 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गांधी कॉलोनी 9, नई मंडी में 3, आनंदपुरी 1, सिविल लाइन 1, देवपुरम 1, रामपुरी 1, तिरुपति होम्स 1, अग्रसेन विहार 1, कल्याणपुरी 1, गौशाला 1, पुरुषार्थी कॉलोनी 2, जज कॉलोनी 2, पटेल नगर 2, प्रेम विहार 1, साकेत कॉलोनी 1 संक्रमित मिला है ।
काशीराम आवास (बुढाना) 1, कव्वाल(जानसठ) 1, महलकी (जानसठ)1, आर्य पुरी(खतौली) 1, पार्श्वनाथ (खतौली) 1,
देवीदास (खतौली) 1, तिस्सा(मोरना)1, गांधी नगर(सरस्वती भवन )1, रई 1 पॉजिटिव मिला है
धमाकेदार ख़बरें
