
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में आज कोरोना के 47 नए मरीज आए हैं जबकि 25 को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या 286 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में खादरवाला से 2, आंनदपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 7, रामपुरी से 2, लाल बाग गांधी कॉलोनी से 2, मंडी से 1, पुलिस लाइन से 1, पटेल नगर से 1, बसंत विहार से 1, जनकपुरी से 3, मॉल टाउन से 1, न्यामू से 1, अमित विहार से 1, गांदी नगर से 1 संक्रमित मिले है। इसके अलावा बघरा से 1, बुढ़ाना से 1, चरथावल से 2, जानसठ से 1, पुरकाजी से 1, खतौली से 16 संक्रमित मिले है।
धमाकेदार ख़बरें
