मुजफ्फरनगर। पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर मैसेज भेजने के बाद साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी के खाते से 49000 उड़ा लिए। पीड़ित कारोबारी ने थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।
गांधी कॉलोनी निवासी पीड़ित भूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनके पास पैन कार्ड अपडेट कराने के लिए मैसेज आया था, उन्होंने मैसेज देखने के बाद जैसे ही लिंक खोला तो उसके चंद मिनट बाद ही उनके पास एक और मैसेज आया। मैसेज पढ़ने पर पता चला कि उनके खाते से 49 हजार 633 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने तुरंत ही पुलिस से संपर्क किया और पैसे वापस मंगाने की गुहार लगाई। नई मंडी कोतवाली साइबर सेल ने जांच की और रिपोर्ट दर्ज कर ली। मंडी पुलिस का कहना है कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है।