बागपत। अमीनगर सराय-बुढसैनी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बुढसैनी गांव में रास्ते पर कब्जा कर बनाए गए 50 मकान हटाए जाएंगे। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुढसैनी गांव जाकर निशानदेही की और ग्रामीणों से स्वयं ही कब्जा हटाने के लिए कहा। अमीनगर सराय से पुरा महादेव गांव तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 13 करोड़ की मंजूरी दी थी। जिसमें सड़क 3.5 से सात मीटर चौड़ी की जाएगी। जिसके बाद दस करोड़ रुपये में सड़क के चौड़ीकरण का ठेका छोड़ा गया और चौड़ीकरण शुरू करा दिया गया।
लोक निर्माण विभाग की टीम ने बुढसैनी गांव के आबादी भाग को छोड़कर बाकि सड़क का चौड़ीकरण पूर्ण कराकर सड़क बना दी, लेकिन बुढसैनी गांव में रास्ते की जमीन पर मकान बने होने के कारण चौड़ीकरण अटक गया। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग की टीम ने बुढसैनी गांव में रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 50 मकानों को चिह्नित किया। इन मकानों को हटाकर बुढ़सैनी गांव में आबादी वाली हिस्से में चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कुलदीप निमेश ने बताया कि रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को हटाने के लिए कहा गया है, यदि खुद ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।