
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दोबारा से कोरोना का कहर बढऩे लगा है। जनपद में आज 57 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 33 को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 357 रह गई है। नयी मंडी के विभिन्न इलाकों से आज 12 पॉजिटिव मिले है। नई मंडी ४ जैन मिलन विहार 2 कम्बल वाला बाग़ 4 अग्रसेन विहार 1 आत्मकुंज से एक शामिल है। जनपद में दोबारा से कोरोना का कहर बढऩे लगा है। आज भी जिले में 57 कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही आज जिले में 33 मरीज स्वस्थ भी हुए है, जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद कुल एक्टिव केस 357 हो गए है। अब तक जनपद में 6114 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक होकर कोविड अस्पताल से अपने घरों को लौट चुके है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज मिले कोरोना मरीजों में नई मंडी से 4 , जैन विहार से 2 , कम्बलवाला बाग से 4, अग्रसैन विहार से 1, आत्मकुंज से 1 आदर्श कालोनी से 1, जिला चिकित्सालय से 1, सिविल लाइन क्षेत्र से 3, गऊशाला से 1, नार्थ सिविल लाइन से 1, ब्रहमपुरी से 1, नईमंडी से 1, उत्तरी सिविल लाइन से 5, , रेशू विहार से 1, आदर्श कालोनी से 1, जज कालोनी से 1, गांधी कालोनी से 1, आर्य समाज रोड से 1, पुरूषार्थी कालोनी से 1, जिला महिला चिकित्सालय से 1, मुजफ्फरनगर सिटी से 1 कोरोना मरीज मिला है, इसी प्रकार शाहपुर से 1 खानपुर से 1, देवपुरम से 1, वसंधरा कालोनी से 1, कूकडा से 1, शिवपुरी खतौली से 1, मुबारिकपुर से 10, ढांसरी से 1, जैन नगर खतौली से 1, जमालपुर से 1, मेहलकी से 1, बुढाना की सफीपुर पट्टी से 1, नईबस्ती से 1, बघरा से 1, जानसठ के मौहल्ला बेरियान से 1 कोरोना मरीज मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
