मीरापुर। कस्बे के खतौली रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक छ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गुस्साये परिजनो ने खतौली रोड जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर रोड खुलवाया। मीरापुर खतौली मार्ग पर शुक्रवार को शाम पांच बजे एक 6 वर्षीय बालक आहिल पुत्र शौकीन निवासी भूड खतौली रोड सडक पार कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने बालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बालक सडक पर गिर गया और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। कार चालक लापरवाही व तेज गति से कार चला रहा था, जिस कारण बालक उसकी चपेट में आ गया और लहुलूहान होकर सडक पर गिरा। घायल बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना की सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया तथा खतौली रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची मां भी बालक की हालत देखकर बेहोश हो गयी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक के पास भर्ती कराया। उधर कार चालक दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी तथा परिजनो को समझा-बुझाकर रोड खोलने की मांग की। काफी देर चली गहमा गहमी के बाद परिजनो ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी के आश्वासन पर रोड को खोल दिया।
शहर लेखपाल मूलचन्द का निधन, छाया शोक
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के लेखपाल मूलचन्द सैनी का आज सवेरे निधन हो जाने से शोक छा गया। उनके निधन के बाद आज सदर तहसील में शोक सभा कर लेखपालों ने शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर बाद नई मण्डी शमशान घाट पर मूलचन्द सैनी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में राजस्व अधिकारी और ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित रहे। शहर के मौहल्ला अंकित विहार निवासी मूलचन्द सैनी वर्तमान में सदर तहसील में शहर क्षेत्र के लेखपाल के रूप में कार्यरत थे। वह मुजफ्फरनगर शहर क्षेत्र के साथ ही ग्राम युसुफपुर और अलमासपुर का काम भी देख रहे थे। पिछले दिनों उनकी तबियत खराब हो गयी थी। उनको परिजनों ने उपचार के लिए मेरठ में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार आज सवेरे अस्पताल में उपचार के दौरान मूलचन्द सैनी ने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार मिलते ही जिले में भी शोक का वातावरण बन गया। लेखपाल संघ के द्वारा सदर तहसील में शोक सभा का आयोजन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गयी। यहां पर लेखपाल और अधिकारियों ने मूलचन्द सैनी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल वर्मा, कानूनगो रामनारायण, रणवीर सिंह, तहसील सदर अध्यक्ष संजीव मलिक, सचिन बालियान, सतेन्द्र बालियान, आसिफुर्रहमान सहित अन्य लेखपाल और राजस्व अधिकारी आदि मौजूद रहे।
मेरठ से परिजन लेखपाल मूलचन्द सैनी का शरीर लेकर दोपहर के समय अंकित विहार स्थित आवास पर पहुंचे। यहां से दोपहर के बाद उनकी अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। सैंकड़ों लोगों के साथ मूलचन्द सैनी का नई मण्डी शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर लेखपालों के साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।