
मुजफ्फरनगर। जिले में करीब 6000 व्यापारियों को जीएसटी की ओर से जारी किए गए करीब 6000 नोटिसों का निस्तारण अगले दो दिन में होगा। इसके लिए स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने जिले के सभी डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर को निर्देश दिए हैं।
स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने जिले के सभी डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां से जो महत्वहीन नोटिस जारी किए गए हैं उनका दो दिन में निस्तारण कर उन्हें रिपोर्ट दें। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से लंबी वार्ता के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।
जिले में स्टेट जीएसटी के छह हजार व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए थे। जिले के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक एवं व्यापारी नेता अशोक कंसल के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला से वार्ता की। वार्ता में आईआईए के अध्यक्ष पवन गोयल और पूर्व अध्यक्ष विपुल भटनागर भी शामिल रहे।
व्यापारियों ने यह मांग रखी कि जिन नोटिस का कोई महत्व नहीं है, हजार, पांच सौ के टैक्स के नोटिस हैं, उनका निस्तारण तत्काल किया जाए। व्यापारियों से लंबी वार्ता के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने जिले के सभी डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर की बैठक ली।
इस बैठक में उन्होंने निर्देश जारी किए कि उनके यहां जो भी महत्वहीन नोटिस के प्रकरण हैं उनका दो दिन में निस्तारण कर दिया जाए। दो दिन के बाद सभी अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि जिले में कुल 13 हजार व्यापारी पंजीकृत हैं। छह हजार व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए थे। 3500 प्रकरण का निस्तारण हो चुका है। इस समय 2500 व्यापारियों के 12 करोड़ के नोटिस बाकी हैं। जो भी महत्वहीन नोटिस हैं उन सबका निस्तारण दो दिन में हो जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
