
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 69 ओर मरीज मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से राहत भरी खबरें आने के बाद आज बडी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ गई है। जिले में आज 25 ओर मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है।
जिले में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ब्रह्मपुरी से एक, रामपुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से 4 , नई मंडी से तीन, साकेत कॉलोनी से एक, शिवपुरी से एक, नुमाइश कैंप से एक, मोहम्मद विहार से एक, रेशु विहार से एक,बसंत कॉलोनी से एक, आवास विकास से एक, गांधी कॉलोनी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, अंकित विहार से एक,द्वारका पुरी से दो, अबूपुरा से एक, नुमाइश कैंप से एक, प्रेमपुरी से एक, ए टू जेड कॉलोनी से एक, पटेल नगर से एक, लक्ष्मण विहार से 2 मरीज मिले हैं। गांधीनगर से एक, आदर्श कॉलोनी से से एक,अंकित विहार से दो, शांति नगर से एक मरीज मिला है। इसके अलावा बघरा से एक ,चरथावल के कुल्हेड़ी से एक, मलीरा से एक और रोनी हाजीपुर से एक और न्यामू से एक मरीज मिला है। खतौली के मंसूरपुर से एक, शुगर मिल से तीन, गीता पुरी से एक, दुर्गापुरी से एक, नगर पालिका से एक,दयाल पुरम से एक, अतरपुरा से एक, श्यामपुरी से एक,गंगधारी से एक, होली चौक से 3 ,अशोक मार्केट से एक और एक मरीज एलआईसी खतौली से मिला है , जानसठ में कवाल जेल से भी एक मरीज मिला है, मोरना के गड़वाड़ा से एक और रह कड़ा से एक मरीज मिला है। पुरकाजी के खाईखेड़ी चीनी मिल से 5 मरीज मिले हैं। शाहपुर के गांव शौरम से भी एक संक्रमित मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
