
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आज 9 साल पूरे हो चुके हैं और इस 9 साल की अवधि में प्रधानमंत्री मोदी को कई बड़े फैसले भी लेने पड़े हैं। साल 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार शपथ ली थी, तब से अब तक पीएम मोदी के कठिन फैसलों के कारण कई बड़े बदलाव हो चुके है। यहां हम आपको पीएम मोदी के 9 ऐसे कठिन फैसलों के बारे में बता रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अदम्य साहस और दूरदर्शिता झलकती है। संभवत: पीएम मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री को अपने कार्यकाल के दौरान इतनी कठिन फैसले लेने के लिए परिस्थितियों से सामना नहीं करना पड़ा होगा
पीएम मोदी आमंत्रित किया था और तब ऐसी संभावनाएं जताई जाने लगी थी कि शायद पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार का नया युग शुरू हो जाएगा, लेकिन 18 सितंबर 2016 को उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया, जिसमें 18 भारतीय जवान शहीद हो गए।
उस घटना ने मोदी सरकार का रुख पाकिस्तान के प्रति बदल दिया और बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिए। मोदी सरकार ने 10 दिन बाद ही इसका बदला ले लिया। सरकार के आदेश के बाद 28 व 29 दिसंबर 2016 की रात में भारतीय पैरा कमांडो ने पाक अधिकृत कश्मीर में 3 किमी अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अचानक हुए इस हमले में 50 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।
धमाकेदार ख़बरें
