शामली। जनपद की एक नगर पंचायत के 9 सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को ज्ञापन दिया है।

झिंझाना नगर पंचायत के विपक्षी सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नौ सदस्यों ने ऊन तहसील में एसडीएम विजयशंकर सिंह से मुलाकात करके ज्ञापन दिया। उन्होंने चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप पर आरोप लगाया कि बिना बैठक किए मनमाने ढंग से कार्य किए जा रहे हैं।

शनिवार को झिंझाना नगर पंचायत के सदस्य पिंकी, जिशान कुरैशी, नसीर,जहागीर खान, शाहनाज राणा, कुसुम, रेहाना, हाशिम आदि ने ऊन तहसील में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विजय शंकर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नगर पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि झिंझाना नगर पंचायत चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुए विकास कार्य करा रहे हैं। एसडीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया।

झिंझाना नगर पंचायत के चेयरमैन सुरेश कश्यप का कहना है कि विकास कार्यों के प्रस्ताव नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में पारित किए गए हैं। बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद विकास कार्य शुरू कराए गए हैं।