झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में 20 साल की किशोरी से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पीड़िता को आरोपियों ने किडनैप कर मध्य प्रदेश लेकर गए और तीन दिनों तक ना सिर्फ बंधक बनाकर रखाबल्कि उसके साथ गैंगरेप किया. दरिदंगी की इंतहा यहीं नहीं रुकी दरिदों ने इस दौरान किशोरी को गांजा और शराब भी जबरन पिलाई.
दरअसल ये पूरी वारदात झांसी जिले में नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है. जहां कि रहने वाली 20 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप की सनसनी खेज वारदात ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि गैंग रेप की वारदात 2 अगस्त की है.
पीड़ित किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूटर से आए दो लोगों ने उसको झांसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया. सबसे पहले झांसी के होटल में ले गए. वहां पर उसके साथ गैंगरेप की वारदात हुई. इसके बाद मध्य प्रदेश के ओरछा भी बेहोशी की हालत में ले जाया गया, जहां भी उसके साथ नौ लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. ओरछा के बाद आरोपी उसे एरच थाना क्षेत्र ले गए, जहां भी उसको जबरन शराब और गांजा का सेवन करवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के आरोपियों ने तीसरे दिन बेहोशी की हालत में बस अड्डे पर छोड़ कर फरार हो गए
वहीं इस बाबत गैंगरेप पीड़िता की परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी घर से दरगाह पर जियारत करने गई थी. इसी दौरान उसका अपहरण हो गया. जब पीड़ित किशोरी ने रास्ते में गैंगरेप के आरोपियों से पानी मांगा तो इस पर आरोपियों ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको बेहोश कर दिया और उसे ओरछा तक ले गए. दोनों आरोपी युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने अन्य साथियों को भी बुला लिए.
वहीं इस बाबत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि पीड़ित किशोरी की तहरीर के आधार पर नवाबाद थाने में गैंगरेप के आरोप के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम दबिश दे रही है.