
गाजियाबाद. गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव गदाना में शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की गई छह साल की मासूम बच्ची की हत्या गांव के ही 13 साल के किशोर ने की थी। उसे गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा हो जाने का दावा किया।
पुलिस का कहना है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। बच्ची के विरोध करने पर ईंट उठाकर उसके सिर में दे मारी। वह लहूलुहान होकर भागने लगी तो उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी मौत हो जाने तक ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किए और फिर भाग निकला।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि पुलिस उस तक पेड़ पर लटकी मिली उसकी खून से सनी कमीज के जरिए पहुंची। हत्या के दौरान उसकी कमीज पर खून के छींटे आए थे। उसने कमीज को धो-कर घर के पास पेड़ पर फेंक दिया था। यह टहनियों में उलझ गई थी। पुलिस का कहना है कि उसे शनिवार की दोपहर स्कूल से ही हिरासत में लिया गया था। उस पर शक उसकी कमीज से हुआ था।
घटना के खुलासे में लगीं पुलिस की सात टीमों में से एक ने यह कमीज लटकी देखी थी। उसे उतारकर देखा गया तो उस पर खून के निशान नजर आ रहे थे। यह कमीज गांव के लोगों को दिखाई गई तो एक बच्चे ने इसे किशोर की बताया। पुलिस को गुमराह करने के लिए किशोर हत्या के बाद स्कूल पहुंच गया था। पुलिस उसे स्कूल से थाने ले आई।
गम और गुस्से से बीच हुआ अंतिम संस्कार
गदाना गांव में रविवार सुबह गम और गुस्से के बीच बच्ची का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों का गुस्सा देखते हुए तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को लगाया गया था। विधायक डॉ. मंजू शिवाच, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा तथा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश प्रजापति सहित कई नेता मौजूद रहे।
बच्ची का शव शनिवार सुबह खेल के मैदान में बिटोड़े के पास पड़ा मिला था। वह अपनी ताई से खेलने के लिए जाने की बात कहकर गई थी। उसके पिता और मां मजदूरी पर गए हुए थे। खेलने के लिए पहुंचे बच्चों ने शव देखकर बच्ची की ताई को इसकी सूचना दी थी।
धमाकेदार ख़बरें
