मेरठ। मेरठ जनपद में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां एक युवक ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की रविवार 24 जनवरी को शादी होनी थी। घटना के बाद आधे घंटे तक घर में ही युवती का शव पड़ा रहा और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के हत्यारोपी भाई को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल के अनुसार, इस्लामनगर टाल वाली गली निवासी फिरदौस (18 वर्ष) की 24 जनवरी को लिसाड़ीगेट क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी युवक के साथ शादी होनी थी। युवती का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां प्रेमी ने युवती के फोटो, फिरदौस की होने वाली ससुराल में भेज दिए। प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर युवती की शादी तुड़वाने का प्रयास किया।
शादी से एक दिन पहले शनिवार सुबह युवती के भाई ने बहन के आपत्तिजनक फोटो देखे तो गुस्से में दोस्त के यहां से तमंचा लाकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
नौकरानी ने रात में साथ चलने से किया इनकार तो बेकाबू रिटायर्ड अफसर ने कर डाला ये बडा कांड, नजारा देख कांप गए लोग…देखें तस्वीरें https://t.co/aiRVQim2Vk
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 6, 2020