सहारनपुर. जनपद की क्राईम ब्रांच, थाना नानौता व थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 80 हजार रुपये, 01 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 वैगनआर कार व अवैध असलहा बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस एवं थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को सिल्वर कलर की वैगनआर नं0 DL9CQS-9304 में बदमाशों के आने की सूचना मिली। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज राय व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में थाना नानौता व थाना रामपुर मनिहारान पुलिस व क्राईम ब्रांच सहरानपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड पर विमको नर्सरी के पास चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान सिल्वर कलर की वैगनआर न0 DL9CQS-9304 रामपुर मनिहारन की तरफ से आती दिखाई दी। जिसको पुलिस द्वारा टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो उपरोक्त वैगनआर सवार बदमाश, पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए दिल्ली सहरानपुर मार्ग पर स्थित विमको नर्सरी के बराबर वाले लिंक रोड़ की तरफ भागे जिनका पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा खुद को घिरा देखकर पुलिस पार्टी के ऊपर पुनः जान से मारने की नीयत से फायर किये गये। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग का मुंहतोड जवाब दिया गया और आत्मरक्षार्थ फायर किये गये।
पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में दो बदमाश सिंकू पुत्र परशुराम निवासी धरमपुर थाना खड़कपुर जिला मुंगेर जिला बिहार, राजेश कुमार पुत्र कैलाशदास निवासी जंदा थाना मनार जिला वैशाली बिहार घायल हो गये तथा 01 बदमाश प्रवीण उर्फ अनिल पुत्र मेहरचंद निवासी हिरनबाग थाना बाबरी जिला शामली को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनो बदमाशो को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उपरोक्त बदमाशों ने दिनांक 08-06-2022 को थाना नानौता से 2 लाख 12 हजार रुपये व थाना रामपुर मनिहारान से 02 बाइक व 20 हजार रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में थाना नानौता व थाना रामपुर मनिहारन पर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अजब सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, उ0निरीक्षक जयवीर सिंह, मय स्वाट टीम, उ0निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी, थाना प्रभारी नानौता, उ0निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, थाना नानौता, सहारनपुर, उ0नि0 विकास चारण, थाना रामपुर मनिहारान, है0का0 विजय, का0 सुमित व का0 राहुल थाना नानौता, का0 ऋषि व का0 गोपाल थाना रामपुर मनिहारान शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया है।