मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनमानस में आक्रोश है। इसे लेकर सर्व हिंदू समाज आज विराट धरना-प्रदर्शन कर रहा है। शहर में 75 विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचेंगे। सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल होंगे।
शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचेंगे। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली जाएगी।
राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारियों ने बैठक कर रजबन में निर्णय लिया कि संगठन पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे। इस दौरान युधिष्ठिर खुराना, ललित नागदेव, दलजीत सिंह, हर्ष चौपड़ा, दिव्यांश, मदन, देवेंद्र रहे।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से धरना प्रदर्शन स्थल पर जाएगी। साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंचेंगे।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आईएमए द्वारा भी कमिश्नरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आईएमए हॉल में चिकित्सक एकत्र होंगे। वरिष्ठ चिकित्सक बांग्लादेश की वास्तविक स्थिति पर चर्चा करेंगे।
आईएमए से कमिश्नरी तक पैदल मार्च किया जाएगा। कमिश्नरी चौक पर चिकित्सक ज्ञापन देंगे। धरने में मेडिकल आर्गेनाइजेशन, डेंटल एसोसिएशन, होम्योपैथी एसोसिएशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, वैद्य महासभा से जुड़े चिकित्सक शामिल होंगे।
विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। कलक्ट्रेट और कमिश्नरी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।