दौराला। लावड़ रोड पर स्थित काली नदी के पुल पर शनिवार को दौराला से मसूरी की ओर डस्ट लेकर जा रहा एक ट्रक लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुल पर ट्रक के लटक जाने से मार्ग बाधित हो गया और जाम लग गया। दो क्रेन मंगवाकर ट्रक को निकाला गया।

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी निवासी चालक इस्लाम शनिवार को डस्ट से भरा ट्रक लेकर दौराला से मसूरी की ओर जा रहा था। काली नदी पर पहुंचने के बाद एक वाहन को बचाने के फेर में चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर काली नदी पर लटक गया। चालक ने किसी तरह ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के नदी पर लटक जाने के चलते मार्ग बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया। लगभग तीन घंटे बाद मार्ग से जाम खुलवाया जा सका।

लावड़ रोड पर स्थित काली नदी का पुल जर्जर हालत में है। इस कारण पीडब्ल्यूडी ने सड़क के दोनों ओर बोर्ड लगवाकर भारी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। चेतावनी के बाद भी लगातार इस मार्ग से भारी वाहन गुजर रहे हैं। यदि, भारी वाहन से पुल गिरता है तो दर्जनों गांव का संपर्क दौराला की ओर से कट जाएगा। लेकिन, पुलिस भारी वाहन के प्रवेश पर रोक नहीं लगा पा रही है। कुछ दिनों तक बैरिकेडिंग कर रोक लगाई गई थी।