मुजफ्फरनगर। शहर के जानसठ रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
देवबंद थाना क्षेत्र के गांव गंगदासपुर जट निवासी इंदिरा को देर शाम शुगर लेबल कम होने के कारण जानसठ रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस पर नाराज परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जब महिला की हालत बिगड़ी थी, तब अस्पताल कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन कर्मचारी मोबाइल चलाने में व्यस्त थे।
हंगामे की जानकारी पाकर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद परिजन शव ले गए। मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।