
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक अमरदीप निवासी फलावदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वही दूसरा युवक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना में कार्यवाई शुरू कर दी। बता दें बाइक सवार मृतक अमरदीप अपने दोस्त अभिषेक के साथ अपने मामा के गांव मिलने के लिए जा रहा था।
धमाकेदार ख़बरें
