मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में सुबह से पहले हुए हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर घायल हो गए। कार सवार हरिद्वार से लोनी जा रहे थे। हादसा काटका पुल के समीप सुबह होने से पहले गंग नहर पटरी के समीप उस समय हुआ जब बालेनो कार भुस से भरे एक ट्राले में जा घुसी।
थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर काटका पुल के समीप मंगलवार सुबह होने से पहले बड़ा हादसा हुआ। जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी रौनक पुत्र आजाद बालेनो कार में सवार होकर साथियों के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार सुबह होने से पहले करीब 4 बजे जब कार गंग नहर के समीप काटका पुल पर पहुंची तो सड़क किनारे खड़े भुस से भरे ट्राले में जा घुसी। कार के ट्राले में घुसने से रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार बाकी 3 यात्री गंभीर घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया कि कार सवार हरिद्वार से गाजियाबाद जा रहे थे।