मंसूरपुर। दो वर्ष तक कुकर्म करने के बाद युवक को मैडिकल में भर्ती कराकर उसका लिंग परिवर्तन कराने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने युवक के परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पर धरना देकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन ने आरोपी सहित डॉक्टर पर भी आरोप लगाते हुए मांग की कि तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ डॉक्टर भी गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ग्राम सांझक निवासी करीब 20 वर्षीय मुजाहिद पुत्र यामीन मुजफ्फरनगर के बिंदल पेपर मिल में काम करता था। इसी पेपर मिल में ओमप्रकाश पुत्र संग्राम निवासी शोरम थाना शाहपुर भी बिजली फौरमैन के पद पर कार्यरत था। करीब 2 वर्ष पहले वहीं पर दोनों की दोस्ती हो गई। इसी दोस्ती के बीच तभी से ही ओमप्रकाश मुजाहिद के साथ कुकर्म करता आ रहा था। ओम प्रकाश तभी से ही मुजाहिद को अपने कमरे आदर्श कॉलोनी मुजफ्फरनगर पर अपने साथ रखता था।
बेगराजपुर मैडिकल में ओमप्रकाश ने एक डॉक्टर से लिंग परिवर्तन करने की बात की तो डॉक्टर ने हां कर दी और गत पांच जून को ओमप्रकाश ने मुजाहिद को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराकर ऑपरेशन द्वारा उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। ऑपरेशन होने के चार दिन बाद 9 जून को मुजाहिद को होश आने पर उसने अपने गांव के किसी पड़ोसी को फोन किया और अपनी मां से बात कराने को कहा।
पड़ोसी ने उसकी मां से बात कराई तब उसने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया। लिंग परिवर्तन की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह कई दिनों तक इस मामले को लेकर इधर-उधर भागते फिरते रहे।
पीडि़त के परिजनों को साथ लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता नीरज पहलवान के नेतृत्व में मैडिकल कॉलेज के गेट पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी गई। घंटों तक नारेबाजी चलती रही। भारतीय किसान यूनियन द्वारा मांग रखी गई कि जब तक आरोपी तथा डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, साथ ही पीड़ित को 50 लाख रुपए का मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।
देर शाम सीओ खतौली रामाशीष यादव धरने पर पहुंचे और पांच दिन का समय मांग कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। धरने पर मुख्य रूप से रणधोल राठी, श्यामलाल चेयरमैन, अहसान त्यागी, कपिल सोम, अंकित राठी, कपिल राठी, बलराम, विनोद बालियान, अंकुश आदि मौजूद रहे।