आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के करीब तीन महीने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि आमिर खान ने इस फिल्म से चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी। उम्मीद थी कि फिल्म बढ़िया प्रदर्शन करेगी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म को पसंद किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म के सुर्खियों में आने की वजह है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का पंजाबी लहजा। इस मसले पर आमिर खान ने अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने क्या कहा, जानते हैं इस रिपोर्ट में…

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म में पंजाबी लहजे के लिए आलोचना झेलने वाले आमिर खान ने अपनी डायलॉग डिलीवरी सही करने के लिए आठ महीने तक प्रशिक्षण लिया था। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में आमिर ने बताया कि मुख्य पात्र प्रामाणिक और ठेठ पंजाबी भाषा में नहीं बोल सकते थे, क्योंकि एक बड़ा दर्शक वर्ग भाषा को समझ नहीं पाता। यही वजह रही कि उन्होंने उचित संतुलन बनाए रखने की कोशिश की, जिससे देश भर के दर्शक फिल्म की भाषा से जुड़ सकें और फिल्म को पूरी तरह समझ सकें।

इस वीडियो में आमिर खान मिस्टर ‘परफेक्शनिस्ट’ के टैग पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते नजर आए। वह फिल्म के डायलॉग्स को बार-बार दोहराते दिखते, जिसके बाद किरण राव उन्हें याद दिलाती दिखीं कि यह हिंदी फिल्म है। ऐसे में आमिर खान ने अपने पंजाबी लहजे में बदलाव किया। अब इस मामले में आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर मैं ठेठ पंजाबी बोलता तो पंजाबी जानने वाले तो आसानी से समझ जाते, लेकिन बाकी भाषा के लोगों को दिक्कत हो सकती थी।

बता दें कि आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव इस फिल्म की निर्माता हैं। किरण ने इस वीडियो में फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए। इस वीडियो में दिखाया गया कि आमिर ने अपने कैरेक्टर के हिसाब से हर चीज कितनी बारीकी से चुनी, चाहे वह लाल सिंह चड्ढा की शर्ट हो या जूते और पगड़ी। आमिर ने कहा कि उनकी कोशिश वही ताकत और मासूमियत पेश करने की थी, जो फॉरेस्ट गंप में देखी गई थी। गौरतलब है कि अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह ने भी अहम किरदार निभाए। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।