चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहाई मिल सकती है। बताया जा रहा है कि जेल में सिद्धू के अच्छे आचरण को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से सरकार को भेजी गई अच्छे आचरण वाले कैदियों की सूची में सिद्धू का नाम भी शामिल है। सेंट्रेल जेल पटियाला के सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेल में किसी भी प्रकार के जुर्म में शामिल न होने और जेल नियों का पालन करने वाले कैदियों की समय से पूर्व रिहाई के लिए कैदियों की सूची मांगी गई थी और सिद्धू के अच्छे आचरण के चलते उनका नाम भी इस सूची में डाला गया है।
बता दें कि 1988 में रोडरेज की घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन इस मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए फिर शीर्ष अदालत ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 मई को सरेंडर कर दिया था। अभी तक उनकी तकरीबन साढ़े छह महीनों की सजा पूरी हो चुकी है। नियमों के मुताबिक बड़ी राहत के लिए सभी चीजें सिद्धू के पक्ष में हैं। जेल में सिद्धू क्लर्क के तौर पर कामकाज कर रहे हैं उन्होंने जेल में नियम होने के बावजूद कोई भी छुट्टी नहीं ली। हालांकि अब अंतिम फैसला सरकार को लेना है।