मुजफ्फरनगर। गांव छछरौली में दहेज उत्पीड़न के चलते महिला की मौत के मामले में फरार चल रहे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी।

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बतायाकि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू निवासी अरशद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वर्ष 2011 में उसकी बहन मेहराना की शादी भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी वसीम के साथ हुई थी। उसकी बहन पेट में रिसोली कैंसर से पीडित थी। आरोप है कि बीते आठ नवंबर को पति वसीम समेत आधा दर्जन आरोपियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बहन का उत्पीड़न करते हुए फांसी लगाकर हत्या कर दी। बुधवार को अपराध निरीक्षक रामवीर सिंह ने फरार पति वसीम को अपनी पत्नि को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। उधर, शुकतीर्थ में 19 दिसंबर को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न कर विवाहिता प्रियंका की फांसी लगाकर हत्या कर देने के आरोप में फरार सास मुनेश देवी को गिरफ्तार कर लिया जबकि पति आशु व ससुर जोगेंद्र पहले जेल जा चुके है।