मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों व शिक्षकों को लेकर प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही एक टूरिस्ट मिनी बस कन्नौज जनपद में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस चालक घायल बताया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ट्रेजरी विभाग की ओर से ईदगाह शामली रोड पर स्थित सि(बली टूरिस्ट बस सर्विस से एक मिनी बस ट्रेवलर मुजफ्फरनगर से प्रयागराज के लिए बुक कराई गयी थी। आज सवेरे इस मिनी बस में सवार होकर राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी और शिक्षक भी प्रयागराज में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सि(बली टूरिस्ट सर्विस के मालिक विशाल नामदेव ने बताया कि आज सवेरे बस जब कन्नौज जनपद में हाईवे पर पहुंची तो दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। बस चालक शुभम निवासी मुजफ्फरनगर को चोट आयी हैं, जिसको उपचार दिलाया गया है।