मुजफ्फरनगर। पांच माह पूर्व बाप-बेटी से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लुटे गए कुछ जेवर, बाइक, तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। उसके विरुद्ध मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के थानों में एक दर्जन से अधिक लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।
गांव मजलिसपुर तौफिर निवासी सुशील कुमार ने सितंबर 2022 में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह
अपनी बेटी आरती को उसकी ससुराल गांव मुरादपुर थाना तितावी से लेकर लौट रहा था। गांव यूसुफपुर चौराहे के कुछ दूर दो बदमाशों ने उनकी बेटी का पर्स लूट लिया था। पर्स में हजारों की नगदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल रखा था। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि मोरना चौकी प्रभारी दारोगा मोहित कुमार ने पीएनबी बैंक के रजबहे की पटरी से आरोपी जुबेर उर्फ जुनेद उर्फ आरिफ निवासी मोहल्ला तैली वाला थाना मवाना जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह गांव लिसाड़ी मेरठ में रह रहा था। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, विवाहिता से लूटी दो जोड़ी पाजेब व तीन अंगुठियां बरामद हुई हैं। आरोपी ने विवाहिता का बैग और मोबाइल नहर में फेंक देना बताया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। घटना में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।