यूज्ड सेनेटरी पैड को लोग छूना तो दूर देखना भी नहीं चाहते हैं। लेकिन यही यूज्ड सेनेटरी पैड अब नशे का साधन बनता जा रहा है।
इंडोनेशिया के कुछ य़ुवा यूज सेनेटरी पैड इकठ्टा करने में जुटे रहते हैं।
india.com की खबर के मुताबिक युवा यूज्ड सेनेटरी नैपकिन से नशा करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक युवा यूज्ड सेनेटरी पैड उबालकर उसका पानी पीते हैं।
इससे उन्हें तेज नशा होता है जो महंगे ड्रग्स से ज्यादा असरदार है।
ऐसे सेनेटरी पैड के लिए उन्हें एक रुपए भी खर्च नहीं करना होता है।
सेनेटरी पैड को नशे के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद घिनौना काम है।
सेनेटरी पैड का हो या अन्य कोई, नशा हर हाल में हानिकारक है।