शामली। निकाय चुनाव 2022 की तैयारियों के लिए डीएम जसजीत कौर ने बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए 20 निर्वाचन प्रभारी और 56 सहायक निर्वाचन प्रभारियों की तैनाती की गई है। शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।
बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डीएम जसजीत कौर ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के अफसर पूरी तरह से नगर निकाय चुनाव की पूरी तरह से जुट जाएं। निष्पक्ष रुप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सीडीओ को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री का कार्य डीपीआरओ नंदलाल, यातायात और वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी एआरटीओ रोहित कुमार को, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संतगुप्त ऋषि को मतपेटी लाने ले जाने की जिम्मेदारी दी गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सैक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के लिए एडीएम संतोष कुमार सिह को नोडल अफसर तैनात किया गया है। एडीएम संतोष कुमार सिह ने बताया कि शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस मौके पर डीडीओ शैलन व्यास, डीआईओएस सरदार सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी शर्मा समेत जिला स्तरीय मौजूद रहे।