शामली। भूख हड़ताल पर बैठे किसान ओमपाल सिंह की हालत खराब होने पर मेरठ रेफर में बाधा डालने के मामले में एसडीएम सदर विनय कुमार भदौरिया ने धरना संयोजक संजीव लिलौन को नोटिस जारी कर दिया गया है। एसडीएम की ओर से जारी नोटिस को शामली कोतवाली पुलिस की ओर से संजीव लिलौन के घर पर चस्पा कराया गया है।
एसडीएम सदर विनय कुमार भदोरिया ने बताया कि शामली चीनी मिल परिसर में धरना संंयोजक संजीव लिलौन के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। धरना प्रदर्शन के साथ- साथ शामली मिल में पांच किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। जिनमें एक किसान ओमपाल सिंह हसनपुर निवासी 78 साल की हालत खराब होने पर जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों की ओर से किसान को मेरठ रेफर किया गया, किंतु संजीव लिलौन ने ओमपाल सिंह को मेरठ रेफर करने में हस्तक्षेप किया। जिला संयुक्त अस्पताल की सीएमएस डाक्टर अंजू जोधा की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से किसान के परिजनों को पूरी जानकारी देकर मेरठ के लिए उन्हें रेफर कराया। उन्होंने बताया कि इस मामले में संजीव लिलौन को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस को शामली कोतवाली को तामील कराकर पुलिस की ओर लिलौन गांव में उनके घर पर चस्पा कराया गया है।