मुजफ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में डीएम और एसएसपी लगातार दौरा कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने गुरुवार को भी क्षेत्रों में निरीक्षण जारी रखा है। दोनों अफसरों ने आज पोलिंग बूथ / सेंटर निरीक्षण व मीटिंग आयोजित की।
जनपद मुज़फ्फरनगर में *त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम श्रीमती सैल्वा कुमारी जै. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र चरथावल के गांव दधेडू खुर्द व कलां* के संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।
जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गई।