मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज देर शाम हुई जबरदस्त मुठभेड के बाद पुलिस ने करीब आठ दिन पहले अपहृत किए गए बच्चे को सकुशल छुडा लिया। मुठभेड में एक अपहरणकर्ता पुलिस की गोली का शिकार बन घायल हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार से करीब 8 दिन पहले अपहृत किए गए 11 साल के बच्चे जकी को आज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड में अपहरणकर्ता आस मोहम्मद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

खालापार से अपह्त बालक को पुलिस पिछले सात दिन से तलाश नहीं कर पाई थी। पुलिस को जांच पड़ताल में एक बात यह पता चली कि अपहरणकर्ता आरोपी युवक बालक जकी के पीछे काफी देर से घूम रहा था। यह जानकारी सीसीटीवी खंगालने पर मिली।

खालापार निवासी ग्यारह वर्षीय जकी पुत्र अरशद के अपहरण को कई दिन बीत गए थे। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस सहित पांच टीम बालक को बरामद करने के साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए लगी, लेकिन किसी भी टीम को काफी दिन तक कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस टीम ने एक बात तो सीसीटीवी देखकर पता लगाई है कि जिस दिन बालक का अपहरण किया गया, उस दिन अपहरणकर्ता बालक जकी के इर्द गिर्द पहले से ही घूम रहा था। उसने बालक से बातचीत भी की थी, बात करते हुए बालक की बहन ने देखा था। इसके बाद जकी रहस्यमय हालातों में लापता हो गया था। काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला था। परिजनों ने समझा था कि जकी पास में ही रहने वाले अपने चाचा के घर चला गया होगा। शाम होने पर जकी घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश शुरू की गई थी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस सक्रिय हुई।