
शामली/जलालाबाद। जैन समाज की तरफ से अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जैन मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
मुख्य कार्यक्रम तालाब रोड स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित हुआ। इसके अलावा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन स्ट्रीट और श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धर्मपुरा हलवाई हट्टा में भी अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया और पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में जैन परिवारों ने पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आलोक जैन, मोहित जैन, राजेश जैन, तरुण जैन, सुरेंद्र जैन, पंकज जैन, मनोज जैन आदि मौजूद रहे। शुक्रवार को जैन मंदिरों में क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा।
जलालाबाद के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में चल रहे दशलक्षण महापर्व पर बृहस्पतिवार को अनंत चतुर्दशी का महापर्व व भगवान वासुपूज्य के मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
धर्म के महापर्व दशलक्षण पर्व पर प्रतिदिन श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान व अन्य 23 तीर्थंकरों की पूजा विधि विधान के साथ की गई। प्रातः सात बजे से श्री जिन प्रतिमाओं का अभिषेक दूर दराज से आए जैन श्रावकों ने किया। उसके बाद श्री जी की शांतिधारा ऋषभ जैन जलालाबाद व अंकुश जैन सर्राफ सहारनपुर को सामूहिक रूप से करने का अवसर प्राप्त हुआ। शांतिधारा के बाद पंडित सनत जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्री 1008 वासुपूज्य भगवान के आज मोक्ष कल्याणक महोत्सव लड्डू चढ़ाया गया। दस दिनों से चल रहे दशलक्षण पर्व के अंतिम उत्तम ब्रह्मचर्य पर्व पर पंडित सनत जैन ने उत्तम ब्रह्मचर्य के बारे में बताया। मंत्री सुशील जैन ने बाहर से आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अवसर पर उपाध्यक्ष तरुण जैन शामली, सुदेश जैन, योगेश जैन, राजेश जैन, सुरेन्द्र जैन शामली संजीव जैन, संदीप जैन, नीरज जैन थानाभवन, सतेन्द्र जैन, सुशील जैन, सतीश जैन , ऋषभ जैन, राहुल जैन व सचिन जैन आदि का सहयोग रहा।
धमाकेदार ख़बरें
