मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज एक और पत्रकार की कोरोना से दुखद मौत हो गई है, जिले में अब तक तीन पत्रकार कोरोना का शिकार बन चुके हैं।

जानकारी के अनुसार अभी तक इंडिया न्यूज चैनल के वीडियो एडिटर सुनील कुमार का ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया है। सुनील कुमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान से ही बीमार थे। ज्ञातव्य है कि कोरोना ने तीसरे पत्रकार को अपना शिकार बनाया है, इससे पूर्व फोटोग्राफर राशिद खान व कैमरामैन गोपी का भी कोरोना से दुखद निधन हो गया था।