शामली। शामली में सपा विधायक नाहिद हसन के विरुद्ध कैराना कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक पर भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक विद्वेष फैलाने सहित कई आरोप लगे हैं। इस मुकदमे की जांच इंस्पेक्टर (अपराध) को सौंपी गई है।
कैराना कोतवाली में दो दिन पहले किला गेट चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार की तरफ से विधायक नाहिद हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज कराए मुकदमे में दो नवंबर को घोषित किए गए जेल भरो आंदोलन के लिए लोगों से जनसंपर्क के दौरान सामाजिक विद्वेष फैलाने, धारा 144 का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि इस मुकदमे की विवेचना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (अपराध) रूप किशोर को सौंपी गई है।
29 अक्तूबर को कोतवाली में नाहिद हसन और कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के बीच नोकझोंक हुई थी। विधायक ने कैराना पुलिस पर निर्दोष लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसी दिन विधायक ने पुलिस कार्यप्रणाली के विरुद्ध दो नवंबर को जेल भरो आंदोलन की घोषणा कर दी थी।