शामली। कैराना मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में पांच दिन पहले आग लगने से झुलसे एक और युवक की दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आग में झुलसे दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। शव गांव में पहुंचने पर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
शहर के शिवगंज मंडी निवासी गौरव गोयल की औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायर से तेल निकालने और बैटरी बनाने की फैक्टरी है। 23 सितंबर को बॉयलर फटने से फैक्टरी में आग लग गई थी। आग में तीन लोग लखनऊ निवासी रामचंद्र व महेश और गांव ऐरटी निवासी अंकित शर्मा झुलस गए थे। तीनों को पहले शामली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया था। मेरठ में हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन पहले उपचार के दौरान रामचंद्र की और उससे अगले दिन महेश की मौत हो गई थी।
बृहस्पतिवार को दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान अंकित की भी मौत हो गई। अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े दो भाई है। उनके पिता संतोष शर्मा का कई साल पहले निधन हो चुका है। अंकित की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी। पत्नी व मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सीओ सिटी श्यामवीर सिंह ने बताया कि फैक्टरी में लगी आग में झुलसे अंकित की मौत हो गई है।