मेरठ। लोहिया नगर के लक्खीपुरा के रहने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से 10 पिस्टल बरामद की गई हैं। नौशाद अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली के शास्त्री पार्क में रील बनाने वाले नाबालिगों को पिस्टल की सप्लाई करता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक रील बनाने वाले किशोर का वीडियो देखकर हथियार के बारे में पूछताछ की। जांच में सामने आया कि उसने शास्त्री पार्क से नौशाद से पिस्टल खरीदी थी। दिल्ली पुलिस ने पिस्टल मुहैया कराने वाले एजेंट को पकड़ लिया। उसने बताया कि लक्खीपुरा मेरठ के नौशाद उन्हें अवैध पिस्टल मुहैया कराता था। एक पिस्टल के 25 हजार रुपये वसूली करता था।

दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहियानगर थाना क्षेत्र में छापा मारकर नौशाद को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर कई स्थानों से दस पिस्टल भी बरामद की। नौशाद के तीन साथी पुलिस की सूचना मिलने के बाद घर छोड़कर भाग गए। दिल्ली पुलिस के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि नौशाद रील बनाने वाले नाबालिगों को हथियार मुहैया कराता था। देखा जा रहा है कि उससे पहले भी दिल्ली के किस-किस गिरोह को हथियार सप्लाई कराए हैं। लोहियानगर थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी नौशाद को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई है।