खतौली। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी तथा पुलिस टीम को पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभागीय परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग को दी गई है।
एआरटीओ कार्यालय से पीटीओ इशाद अली सोमवार को टीम के साथ कस्बे में पहुंचे। उन्होंने डग्गामार वाहन स्वामियों को नोटिस दिए। सूचना के लिए दिए गए पेपर पर साफ लिखा है कि बताई गई तारीख और समय पर नहीं पहुंचने वाले वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस टीम ने भी गाड़ी स्वामियों को नोटिस भेजने शुरू किए हैं। पीटीओ इरशाद अली ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 90 बड़ी गाड़ी के साथ छोटी गाड़ियों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए थानों के माध्यम से वाहन अधिग्रहण करने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कराया गया है।
उन्होंने 18 गाड़ियों के स्वामियों को नोटिस दिए हैं। एक हजार छोटी गाड़ियों को नोटिस भेजे गए हैं। गाड़ी स्वामियों को हिदायत दी गई है कि वे दो दिसंबर की सुबह दस बजे तक नुमाइश ग्राउंड मुजफ्फरनगर में पहुंचेंगे। ऐसा नहीं करने उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गाड़ियों के माध्यम से पुलिस पार्टी, पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य गाड़ियां प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को दी जाएंगी।