गढ़ीपुख्ता। गांव पलठेड़ी में बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग पर हमला कर दिया, जिसमें लाइनमैन घायल हो गया। अवर अभियंता की तरफ से थाने पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

33/11 केवी उपकेंद्र गढ़ी अब्दुल्ला खां के अवर अभियंता विकेश कुमार सोमवार दोपहर टीम के साथ विद्युत बकाया बिल वसूल करने और कनेक्शन काटने के लिए गांव पलठेडी गए थे। फारूक पर 51133 रुपये विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जा रहा था, तभी फारूक, मासूम उर्फ कलवा व भूरा ने लाइनमैन कुलदीप पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान लाइनमैन कुलदीप घायल हो गया और जेब से 8000 रुपये वहीं गिर गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।